टिहरी जिला मुख्यालय के समीप जाख ओर तिवार गांव के बीच में अवैध रूप से हॉट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है।टिहरी जिले में खनन से लाखों का राजस्व सरकार को प्राप्त होता है, लेकिन यहां पर कई ऐसे क्रेशर हैं जो बिना मानकों के चलाये जा रहे हैं और सरकार के राजस्व को चूना लगाने में लगे हैं परंतु जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इनके खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।, लेकिन अवैध खनन और क्रेशर चलाने वाले इतने बेखौफ हैं कि इन पर जिला प्रशासन का कोई भी असर नहीं दिखाई देता है। यहां पर करीब 6 महीने से अवैध तरीके से हॉट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है, हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाले धुएं से आसपास के इलाके और पर्यावरण को दूषित किया जा रहा हैं। इस हॉट मिक्स प्लांट से करीब एक दर्जन से अधिक गावोमें इसका धुआं पहुंच रहा है जिससे आसपास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ा है इससे अनेक बीमारियो से जूझना पड़ रहा है,
लेकिन हॉट मिक्स प्लांट चलाने वाले इतने बेखौफ हैं कि इनको ना तो ग्रामीणों की चिंता है और ना ही जिला प्रशासन का डर। यह बेखौफ होकर यहां पर हॉट मिक्स प्लांट चलाने में लगे हैं, जबकि आसपास के ग्रामीणों ने इस हॉट मिक्स प्लांट का कई बार विरोध किया है
जिला प्रशासन ने कहा कि आपने इस मामले को संज्ञान में लाया है और इसकी जांच करवा कर अगर बिना मानकों के यह चल रहा होगा तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
https://youtu.be/qB0SkAMvFbc?si=wnsaVZjIx05j5JvN
फायर सीजन को मध्यनजर रखते हुए भागीरथी वृत के कंजरवेटर धर्म सिंह मीणा ने नई टिहरी पहुंचकर जिला मुख्यालय के डाईजर में वन विभाग...
खेल मंत्री ने हल्द्वानी के गोलापार स्थित विभिन्न खेल अवस्थापनाओं का किया निरीक्षण
हल्द्वानी। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के...
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बहुचर्चित सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किमी होगी कम
2023 में सिलक्यारा सुरंग निर्माण...