उत्तराखंड में एक बार फिर से एसडीआरएफ देवदूत बंद कर सामने आई है, केदारनाथ से पहले लिंगचोली के पास एक जापानी ट्रैकर मार्को उम्र- 22 वर्ष, आज भारी बर्फबारी में फस गया था जिसे एसडीआरएफ के जवानों ने केदारनाथ से पहले छानी कैम्प में रेस्क्यू कर लिया, एसडीआरएफ के मुताबिक जापानी ट्रैकर के पैर में चोट लग गयी थी जिसके चलते वो पैदल चलने में असमर्थ हो गया, बर्फ अधिक होने व दुर्गम मार्ग होने के कारण वह वहां से आने में किसी प्रकार भी सक्षम नही था, वही इस घटना की सूचना मिलने पर पोस्ट सोनप्रयाग से sdrf त्वरित रेस्क्यू हेतु घटना स्थल के लिए रवाना हुई,टीम द्वारा छानी कैम्प पहुचकर जापानी ट्रैकर का प्राथमिक उपचार किया, बाद प्राथमिक उपचार ट्रेकर को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित गौरीकुंड अस्पताल पहुचाया। sdrf की टीम ने भारी बर्फ में जापानी ट्रैकर की जान बचा कर अपने कर्तव्य का पालन किया,