टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर विधानसभा के अंतर्गत ढालवाला और मुनि की रेती क्षेत्र में मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर आर के सकलानी अपनी टीम के साथ ढालवाला और मुनि की रेती के सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए निकले थे तो उस दौरान कुछ यूबको को सार्वजनिक स्थान पर पब जी गेम खेलते हुए पकड़ा
इंस्पेक्टर सकलानी ने सभी युवकों को गेम नहीं खेलने की सलाह दी बताया पव जी गेम युवाओं को अपने मार्ग से भटका रहा है। इसे न खेले,पुलिस ने इन लड़को से दंड बेठक भी लगवाए,ओर कह की आज के बाद यह पव जी गेम नही खेलेंगे
इंस्पेक्टर सकलानी ने कहा कि पब जी गेम की लत युवाओं को बहुत लग रही है,जिससे इनका भविष्य खतरनाक हो रहा है । समाज को युवाओं को गलत राह पर चलने से बचाने के लिए वह पुलिस नहीं बल्कि एक आम नागरिक होने के नाते युवाओं को समझाते रहते चाहिए