ब्रेकिंग टिहरी जिले के खाड़ी गजा मोटर मार्ग पर गजा से लगभग 1 किलोमीटर पहले टाटा सुमो uk07 टीसी 2395 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 800 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 7 लोग सवार थे इनमें सुनील सकलानी पुत्र आर पी सकलानी निवासी हैवर्ली सकलाना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि मदन सिंह प्रीतम सिंह महेंद्र सिंह सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हुए हैं साथ ही इनमें सवार दीवान सिंह और संजय सिंह को हल्की चोटें आई हैं यह घटना सुबह 8- 9 बजे के बीच की बताई जा रही है घायलों को नगेंद्रनगर अस्पताल भेजा गया है जिला प्रशासन की टीम मौके पर स्थित है यह दिल्ही से गजा जा रही थी