नेता ने की पत्नी की पिटाई,नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
782
video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00

उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखण्ड के ग्राम झीली नाटाडोल के ग्राम प्रधान का है। जिसमे जीवन राम आर्य अपनी पत्नी पुष्पा आर्या को सरेआम लोगो के सामने किसी बात पर गाली गलौज करते हुए पिटाई कर रहा है, यही नही वह उसे गोली मारने की धमकी भी दे रहा है। साथ ही पत्नी को लात मार रहा है जो एक अपमान जनक है,

अल्मोड़ा जिले के एक प्रधान पति द्वारा अपनी पत्नी को सरे राह थप्पड़ लात घूसों से मारने का वीडियो वायरल हो रहा है।सबसे आश्चर्य की बात यह है कि वीडियो बनाने वाले ने महिला की कोई मदद नही की बल्कि वीडियो बनाने में लगा रहा,

वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है

यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अल्मोड़ा लमगड़ा थाने की पुलिस ने इस वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी जीवन आर्य के खिलाफ धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here