टिहरी देवप्रयाग- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टिहरी जिले के देवप्रयाग के पास मूल्यागांव में सड़क कटिंग के दौरान चट्टान टूटने से दो वाहन चट्टान के नीचे दबने से पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त ,जबकि अन्य दो वाहन एक ट्रक और एक अन्य यात्री वाहन के ऊपर भी गिरे पत्थर ,वाहन में सवार लोगो ने भागकर बचाई अपनी जान।तहसीलदार देवप्रयाग सब्बल सिंह कठैत ,महिपाल सिंह रावत थानाध्यक्ष देवप्रयाग मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद।बद्रीनाथ हाइवे बाधित,हाईवे खोलने का काम जारी।दोनों और वाहनों की लगी लंबी कतारें।सड़क खोल दी गई है
सड़क सुरक्षा के मामले में भी सरकार की तैयारियां बेहद कमजोर - धस्माना
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि...