टिहरी-चम्बा के पास खाड़ी-गजा मोटर मार्ग पर ग्राम गैंड के समीप maruti 800 UP07 K 7958 सड़क से बाहर जाने से दुर्घटनाग्रस्त । जिसमे 03 व्यक्ति सवार थे। जिन्हें हल्के चोटें आई व निची वाहन से सुमन चिकित्सालय में ले जाये गए। 01. कमान सिंह नेगी पुत्र चातुर सिंह उम्र 56 वर्ष। 02. पूर्ण सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 55 वर्ष। 03. खेम लाल भट्ट पुत्र भोला दत्त उम्र 47 वर्ष। उपरोत सभी ग्राम गेंडी, टि0ग0 के निवासी थे।