देवप्रयाग के संगम में गिरने से बाल बाल बचे चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन

0
656

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
देवप्रयाग-टिहरी जिले के देवप्रयाग में आज उत्तराखंड के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन जी रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए देवप्रयाग आए हुए थे पूजा करने के बाद जस्टिस रमेश रंगनाथन भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर नदी मे पूजा करने जा रहे थे उस दौरान उनका पैर फिसल गया जिस पर उनके साथ सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारी ने उन्हें थाम लिया

देवप्रयाग पुलिस थाने प्रभारी एसआई विपिन ने बताया कि चीफ जस्टिस का पैर हल्का सा फिसल गया था जिस दौरान वह गंगा में पूजा करने जा रहे थे और बगल में सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें संभाल लिया जिससे वह फिसलने से बच गए

देवप्रयाग संगम में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कई लाख दावे किए जाते हैं और कहा जाता है कि जिन धार्मिक जगह पर लोगों का अधिकतर आना जाना है वहां पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है परंतु देवप्रयाग के संगम पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया अगर पुलिस का जवान साथ नहीं होता तो बड़ी अनहोनी हो जाती परंतु आज भी धार्मिक स्थलों पर नदियों के किनारे सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है जिस जगह पर चीफ जस्टिस जी का पैर फिसला उस जगह पर इससे भी पहले कई हादसे हो चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here