पूर्व विधयाक बिक्रम सिंह नेगी ने उठाई स्यांसू – भैंगा झूला पुल ठीक करने की मांग

0
941

प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि मैं अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि इस पुल की स्थिति क्या बनी हुई है क्योंकि यह पुल प्रतापनगर को जोड़ने वाला पुल है और इसी पुल से आने जाने वाले वाहनों के साथ कभी भी दुर्घटना घट सकती है क्योंकि पुल के बीच में कई जगह वेल्डिंग उखड़ गई है और नुकीले हो चुके हैं जो कभी भी वाहनों के चलते समय नीचे से फंस सकते हैं इसलिए जिला प्रशासन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि तत्काल इस पुल को जल्दी ठीक करें, अगर इसको जल्दी ही ठीक नहीं किया गया तो भविष्य में बडी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं

आपको बता दे कि टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र की एक लाख आबादी को जोड़ने वाला स्यांसू-भैंगा झूला पुल इन दिनों जर्जर हालत में है। इससे कभी भी इस पुल पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। चारधाम यात्रा भी इसी जर्जर पुल से होकर गुजरती है।

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
टिहरी और प्रतापनगर को जोड़ने वाले स्यांसू – भैंगा झूला पुल की बदहाल स्थिति का आलम ये है कि कई जगहों पर जालियो की वेल्डिंग टूट चुकी है तो कहीं जालियो में लगे नट बोल्ड गायब है, पुल के बीच में दो जालियों को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा तार लपेटकर काम चलाया जा रहा है, पुल को जोड़ने वाले एंकर ब्लाक के तार भी टूट चुके है, पुल के गटरों के बीच में मात्रा काफी गेप आ चुका है।

वही सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल ने कहा कि जल्दी पल ठीक नही किया जाएगा तो प्रतापनगर की जनता को मजबुरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here