टिहरी जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे विनोद सुयाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर आज वह अपने गृह जनपद टिहरी पहुंचे जहां पर ढालवाला नरेंद्रनगर खाड़ी चंबा व जिला मुख्यालय टिहरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्होंने प्रदेश संघटन का आभार जताया और कहा कि पार्टी के द्वारा एक गरीब किसान के बेटे को सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अब केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी।
