ब्रेकिंग देहरादून कोरोना वायरस को लेकर देश मैं लॉक डाउन चल रहा है इसी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने लोक डाउन के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोग फंसे हुए हैं जो किसी न किसी काम से गये थे जो अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन आ जा नहीं पा रहे हैं ऐसे लोगों के लिए,सरकार ने ई पास बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई है
https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index
इसकी सुविधा से लोग घर बैठे ही अपने पास बना सकेंगे किसी को भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है सरकार ने यह फैसला सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए किया है ई पास में जरूरी जानकारियां फिलअप करनी होगी जिसके बाद आप के फोन पर ही ई पास उपलब्ध हो जाएगा ई पास के आपको अपने आधार कार्ड और अपने वाहन से सम्बंधित ओर आने जाने का कारण की जानकारी फिलअप करनी होगी