दिल्ली दंगे में मृतक विनोद के गाव में पसरा सन्नटा

0
592

दिल्ली हिंसा में उत्तराखंड के टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुग्गडगांव निवासी विनोद ममगईकी निर्मम हत्या के बाद जुगाड़ गांव में पसरा सन्नाटा ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग दिल्ली हिंसा के दौरान दंगाइयों के द्वारा उत्तराखंड के टिहरी जिले के अंतर्गत जुग्गड गांवनिवासी विनोद मंगाई की निर्मम हत्या से सारे गांव में मातम पसरा हुआ है गांव के ग्रामीणों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह दिल्ली सरकार से इस में गहनता से जांच करवाएं ताकि जिसने विनोद मंगाए की निर्मम हत्या की हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए विनोद ममगाईं की हत्या के बाद गांव का हर परिवार दुखी है जिस कारण गांव में मातम पसरा हुआ है हर किसी की जुबान पर विनोद के लिए दया और भाव के स्वर उठे हैं साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि विनोद ममगई के पिता ने गांव में पत्थर तोड़कर मजदूरी करके इन बच्चों को बड़ी मेहनत से पढ़ाया और जब बुढ़ापे में बच्चों का सुख लेना था तो इनको बुढ़ापे में बेटे के जाने का गम मिल गया ।

दिल्ली दंगे में उत्तराखंड के निवासियों के लिए बहुत भारी पड़ी इस हिंसा के गढ़वाल के कई नागरिक शिकार हुए कुछ का तो घर जला तो कुछ की दुकान है तो कुछ का जान माल का नुकसान हुआ ऐसे ही टिहरी निवासी विनोद के साथ हुआ जब वहां ऑफिस से घर लौट रहा था घर लौटते समय उसकी हत्या हो गई गांव के पूर्व प्रधान हरकृष्ण सकलानी ने बताया कि हमारी जो बात विनोद के बड़े भाई से हुई उन्होंने बताया कि विनोद ने अंतिम समय में अपने भाई और पत्नी को भी कॉल करके बताया था कि मैं कुछ लोगों से घिरा हुआ हूं फोन कटने के तुरंत बाद ही इनका पता नहीं चल पाया उसके बाद अगले दिन मोती नगर पुलिस थाने ने इनका शव नाले से बरामद किया और जेब में पर्ची से ऑफिस का पता चल पाया उसके बाद पुलिस ने ऑफिस से संपर्क किया गया उसके बाद परिजनों को सूचित किया गया जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो घर में मां पिता भाई पत्नी बेटे में कोहराम मच गया,

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here