Thdc ने बी पुरम व कार्यालयों में किया सैनिटाइज मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री ,

0
715

राष्ट्रीय विद्युत उत्पादन के साथ विद्युत आपूर्ति एवं पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके इसे प्राथमिकता देते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी द्वारा कोरना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन के चलते आवश्यक सेवाओं में लगे अपने कार्मिकों की सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ पीपीएस का उपयोग किया जा रहा है ताकि कोई भी कार्मिक किसी भी रूप से संक्रमित ना हो पाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है साथ ही टीएचडीसी के चिकित्सक भी समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं टीएचडीसी द्वारा कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए विभिन्न स्थानों पर जैसे अतिथि गृह चिकित्सालय पावर हाउस कार्यालयों निवासरत कालोनियों पुलिस चौकी भागीरथीपुरम को निरंतर रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए सेवा टीएचडीसी के सीएसआर विभाग टिहरी द्वारा एवं टीएचडीसी की तरंगिणी ऑफिसस महिला क्लब की सदस्यों द्वारा भी परियोजना योजना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में रह रहे मजदूरों को खाद्य सामग्री

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
के पैकेट वितरित किए गए एवं आवश्यकता अनुसार आगे भी जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक बीके बडोनी पीसीबी सिंह अपर महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं में लगे सभी कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुए सैनिटाइज कर रहे अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया टीएचडीसी इंडिया को जिला प्रशासन द्वारा निरंतर रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है टीएचडीसी द्वारा प्रशासन की मांग पर कोरना वायरस से संबंधित सेवाओं के लिए वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को जिला प्रशासन द्वारा निरंतर रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए बीके बडोनी अधिशासी निदेशक द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here