डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना के सम्बंध में पत्रकारों के साथ की वार्ता

0
1507

टिहरी जनपद में नवनियुक्त जिलाधिकारी मंगेश घिल्डीयाल ने पदभार ग्रहण करते ही। जिले को एक संजीवनी देने का काम किया है। जनपद में पिछले 22 मार्च से कोरोना वायरस से लाॅकडाउन होने के चलते टिहरी जनपद के जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी हिलाहवाली से कार्य रहे थे। जिसका नतीजा यह हुआ कि जिले में मात्र एक 20 बेड का ही कोविड केयर सेंटर ही बना पाये साथ ही अन्य राज्यों के बाहर से आने वाले प्रवासीयों के लिए जनपद के सीमाओं पर ही कोरीनटीन करने की कोई ठोस व्यवस्थायें नही बनाई गई। नतीज यह हो गया कि जनपद में कोरोना के 19 पाॅजिटिव केश सामने आ गये हैं।

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
दरअसल टिहरी जनपद में कोरोना सक्रमित से 19 लोंग अभी तक पाॅजिटिव केश अभी तक सामने आ गये हैं। जिसके चलते नव नियुक्त जिलाधिकारी ने टिहरी के सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग काॅलेज को हैंडओवर लेकर 250 बेड का कोरोना केयर संेटर बनाने में जुट गयें हैं। जो जिले में अभी तक 19 पाॅजिटिव केश आयें हैं उन्हें सुरसिंगधार नर्सिंग काॅलेज में रखा जा रहा है। साथ ही जिले में अगर और केश पाॅजिटिव सामने आते हैं तो उन्हें यहीं पर रखा जायेगा। जहां डाॅक्टरों की टीम के साथ अन्य स्टाॅप के साथ ही पीआरडी और होमगार्ड के जवान भी तैनात किये गये हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार मुनिकीरेती में एडीएम टिहरी को जिम्मेदारी दी गई है। जिनका कैम्प कार्यालय मुनिकीरेती में रहेंगें साथ ही एडीएम के साथ 5 अन्य अधिकारी तैनाती कर दी गई है। जो कि बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों पर पल पल की नजर बनाये रखेंगें ही साथ ही उनके रहने की व्यवस्थायें भी करेंगें।

टिहरी पंहुचते ही डीएम ने कहा कि पूरे जिले में 405 होटलस अधिग्रहण किये हैं। जिसमें 5 हजार कमरे हैं। उनमें कम से कम 15 बाहर से आने वाले 15 हजार प्रवासियों को कोरन्टीन करने की व्यवस्था है। इन होटलों व धर्मशालाओं में सुरक्षा की दृष्टि से पीआरडी और होमगार्द के गार्ड तैनात कर दिये हैं, ताकि वहां रहने वाले किसी प्रवासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। साथ ही जिले के सभी एसडीएमओं को निर्देशित किया गया है कि सभी तहसीलों के होटलों को अधिग्रहण किया गया है। त

जी हां जो बेसिक कार्य आज हो रहे हैं अगर दो महिने पहले किया जाता तो व्यवस्थायें चरमाराती नही। लेकिन जब नये जिलाधिकारी ने टिहरी तैनाती के बाद व्यवस्थायें पटरी पर आने लगी है। लेकिन कहते हैं न देर आये दुरूस्त आये। अब उम्मीद की जानी चाहिए की जनपद में बिगड़ी व्यवस्थायें जल्द ही पटरी पर लौटेंगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here