नई टिहरी प्रवासियों को छोड़कर ऋषिकेश वापस जा रही मिनी बस भागीरथीपुरम के पास खाई में जाने से बाल-बाल बची आपको बता दें कि यह मिनी बस प्रवासियों को श्रीनगर छोड़कर ऋषिकेश वापस जा रही थी जो नई टिहरी ओर बी पुरम के बीच अनियंत्रित होकर खाई की तरफ मुड़ गई और सड़क के किनारे बने पैराफिट पर अटक कर हवा में लहराने लगी,आने जाने वाले वाहन चालकों ने इसकी सूचना नजदीकी बी पुरम थाने में दी उसके बाद पुलिस के आने के बाद बस के अंदर फसे चालक परिचालक को निकाला गया,चालक परिचालक दोनों के नशे में थे यह हादसा नई टिहरी बिपुराम के बीच मलुपानी के मोड़ पर हुआ
