ब्रैकिंग टिहरी आकांक्षा वर्मा टिहरी के डिप्टी कलक्टर बनी,आकांक्षा वर्मा इससे पहले देहरादून में तैनात थी और देहरादून में कोरोना काल के दौरान अच्छा ओर ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए असहाय लोगो की मदद के लिए आकांक्षा वर्मा को देहरादून में कोरोना वॉरियर्स चुना गया,आकांक्षा वर्मा 2018 आईएएस बेच की है,यह तेज तर्रार व मिलनसार है,आकांक्षा वर्मा ने देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्री वास्तव के साथ अनेको योजनाओ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है,
