बेकिंग न्यूज जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा कीर्तिनगर विकास खंड के मिलेथा मे फिर एक बार आज आदमखोर गुलदार ने ध्वजारोहण के समय मलेथा के 3 स्थानियो व एक वन दरोगा पर 10 बजे हमला कर दिया हमले मे ग्राम प्रधान मलेथा अंकित कुमार पुत्र सुन्दर लाल (26)मनीष सिह नेगी पुत्र सोहन सिह नेगी (21) हिमांशु नेगी पुत्र हरीश सिह नेगी(22)वन दरोगा माणिकनाथ रेज डागचौरा दुर्लभ सिह भंडारी (40) पर दात व नाखुन मार दिया
इस इलाके में कई दिनों से 5 गुलदार घूमते हुए लोगो को दिखाई दिए जो आदमियों की आवाज से भी नही डर रहे है,इलाके ने गुलदार के दहशत का माहौल बना है जनता ने बन बिभाग से मांग की है कि इनको पकड़ने के कार्यवाही जल्दी की जाय,अगर कोई जन हानि होगी तो बन बिभाग जिम्मेदार होगा,