कार खाई में गिरने से चम्बा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह हुए घायल

0
1752

टिहरी-मसूरी धनोल्टी मार्ग सुवाखोली के पास चंबा से भवान की तरफ जाते हुए एक कार यूके07 डीआर 9017 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार में सवार चंबा के 58 वर्षीय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार गंभीर रूप से घायल हो गए

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस धनोल्टी पुलिस फायर सर्विस के जवान और 108 एंबुलेंस घटना स्थल पहुचे और स्थानीय लोगों की मदद से पूर्व पालिका अध्यक्ष को गहरी खाई से रेस्क्यू कर चंबा अस्पताल 108 एंबुलेंस से ले जाया गया धनोल्टी पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम की है जब चंबा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भवान की ओर जा रहे थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई गनीमत रही कि पूर्व पालिका अध्यक्ष इस पूरी घटना में बाल-बाल बच गए . पूर्व पालिका अध्यक्ष को खाई से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से चंबा अस्पताल भेजा गया जहां पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है वहीं पूरे घटना की जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here