टिहरी-आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव हिमाचल कैडर की 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं ईवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रारंभिक नौकरी हिमाचल से ही शुरू की थी। 2013 में उत्तराखंड आने के बाद 2015 तक वह ऊधमसिंहनगर में SDM और बाद में CDO के पद पर तैनात रही, साल 2015 में पंतनगर यूनिवर्सिटी में निदेशक प्रशासन तैनात रही, 2017 में अल्मोड़ा की डीएम बनी उसके बाद 2019 में उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) में MD एवं कई बिभागो में अपर सचिव की जिम्मेदारी मिली।
आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव जुलाई 2017 में अल्मोड़ा की जिलाधिकारी बनी थीं तथा उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा था। अल्मोड़ा जिले की सफाई व्यवस्था पर उनका खासा ध्यान केंद्रित रहा था। उनके कार्यकाल में सार्वजनिक स्थल पर थूकने वालों पर तत्काल कार्रवाई चर्चा का विषय बनी थी।जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय भी बनी थी।
आईएएस ईवा अभी तक सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री,पेयजल अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थी। इसके साथ ही उनके पास गढ़वाल मंडल विकास निगम और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था।