नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल के 54 वें जिलाधिकारी के रूप में आईएएस इवा आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार अपराह्न को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्रीमती ईवा ने जनपद अल्मोड़ा में भी बतौर जिलाधिकारी रही है।
जिलाधिकारी ईवा ने पहले दिन कोषागार डबल लोक का चार्ज लिया,ओर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पहले ही दिन दूर दराज से आये ग्रामीणो की समस्याओं को सुना ओर जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की
ईवा आशीष हिमाचल कैडर की 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं