उत्तर प्रदेश के मथुरा में योग गुरु बाबा रामदेव हाथी के ऊपर योगा अभ्यास के दौरान गिर गए बता दें कि रविवार रात हरिद्वार से अचानक योग गुरु बाबा रामदेव महाराज गोकुल के रमन रेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम पहुंचे ओर सोमवार की सुबह योग गुरु बाबा रामदेव आश्रम में हाथी के ऊपर बैठकर योगा आसन कर रहे थे योग करते समय अचानक हाथी हिलता है और बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ जाता है और वह हाथी से नीचे गिर गए लेकिन उनको चोट नही लगी,उसके बाद आराम करके दिल्ली के लिए रवाना हुए,
