डीएम इवा आशीष के आश्वाशन पर रौलाकोट के ग्रामीणों का धरना समाप्त

0
652

नई टिहरी, विस्थापन की मांग को लेकर रौलाकोट के ग्रामीणों का  बीते एक सप्ताह से डोबरा चांंठी पुल में चल रहा धरना डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव के आश्वाशन पर समाप्त हो गया है, डीएम ने  एसडीएम टिहरी फिंचाराम और एसडीएम प्रतापनगर रज्जा अब्बास ने धरना समाप्त करवाने के लिए मोके पर भेजा,

video
play-sharp-fill

डीएम इवा श्रीवास्तव ने आगामी 10 नवम्बर को रौलाकोट में शिविर आयोजित कर पेड़ों के प्रतिकर भुगतान का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया है।  जिसके बाद पेड़ों के प्रतिकर के भुगतान, सरकारी भूमि के अंश आवंटन और भूमि उपलब्ध होने पर सबसे पहले रौलाकोट के ग्रामीणों के विस्थापन की कार्यवाही तेजी से करने के जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मौजुदगी में धरना समाप्त करने के दौरान ग्राम प्रधान आशीष डंगवाल, अरविंद नौटियाल, शिव सिंह बिष्ट, जगदीश बिष्ट, विजेंद्र बिष्ट, राकेश धनाई, सबल सिंह बनाई, श्रीराम थपलियाल, किशोर सिंह, टीकम सिंह, कलम सिंह, रेखा देवी, प्यारा देवी, साला देवी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here