हरिद्वार में मासूम बिटिया जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी, हत्यारों-आरोपितों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर टिहरी में कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी के हनुमान चौक में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाज करते हुए पुतला फूंका,
उन्होंने सरकार से मांग की कि वहां ऐसी व्यवस्था विकसित करें, जिससे अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो और वह इस किस्म का अपराध करने से डरें।
कोंग्रेस नेता मोनू नौडियाल ने कह कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है वही सरकार बेटियों के साथ अत्याचार करने वालो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है जिससे लगता है कि भाजपा का कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है,
उत्तराखंड में बेटियां सुरक्षित नही है,जब जब भाजपा की सरकार रही है वही बेटियों ओर महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है जिसका उदहारण हाथरस से लेकर हैदराबाद तक कि घटना से लगाया जा सकता है,
बात दें कि हरिद्वार शहर के ऋषिकुल क्षेत्र में लापता हुई बच्ची का शव पड़ोसी के घर में तीसरी मंजिल से बरामद हुआ। इसके बाद परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। आरोपित के घर में तोड़फोड़ भी की गई।
उसके बाद पुलिस परिवार वालों को शांत करते हुए मामले की छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं, अगले दिन आक्रोशित भीड़ ने रविवार रात आरोपित के घर में घुसकर बाइक फूंक डाली थी। पुलिस ने बच्ची का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म कर हत्या करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने कई घंटे तक जाम लगाकर हंगामा किया था। आश्चर्य की बात है कि पुलिस दूसरे आरोपी को अब तक गिरप्तार नही कर सकी,