टिहरी ओबीसी आयोग का उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) बनाये जाने के बाद संजय नेगी का उनके गृह क्षेत्र चंबा व नई टिहरी में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उन्हें राज्य मंत्री बनाये जाने पर खुशी जाहिर की। संजय नेगी ने नई जिम्मेदारी के लिए सभी का आभार जताया।
स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने नारेबाजी करते हुये हनुमान चौक पर जमकर पटाखे छोड़े। स्वागत कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुये ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष संजय नेगी ने कि उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए सीमए त्रिवेंद्र रावत, सांसद, टिहरी के पांचों विधायकों सहित भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला है। अब वे इस जिम्मेदारी के बखुबी निभाने चाहते हैं, ओबीसी से जुड़े सभी मामलों सहित समाज कल्याण में इनसे सम्बंधित पेंशनों व अनुदानों का निस्तारण करवाना उनकी जिम्मेदारी होगी। ओबीसी से जुड़े लोगों की हर स्तर पर समस्या का समाधान करने को निरंतर तत्पर रहेंगे।
इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार, रवि सेमवाल, डा प्रमोद उनियाल, शीशराम थपलियाल, विक्रम कठैत, रमेश रतूड़ी, गोपी राम चमोली, ओम प्रकाश भुजवाण, विजय कठैत, प्रमुख सुनीता देवी, असगर अली सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।