नई टिहरी आईपीएस तृप्ति भट्ट ने एसएसपी टिहरी गढ़वाल का पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के समस्त थाना व शाखा प्रभारियों कानून के हिसाब से कार्य करने के दिशा-निर्देश दिये। आईपीएस तृप्ति भट्ट ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद चंबा में सलामी ली।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी श्रीमती भट्ट ने प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को ईमानदारी से डयूटी करने को निर्देशित किया ताकि आम जनमानस में पुलिस के प्रति एक अच्छा सकारात्मक संदेश जाये।
पब्लिक कम्यूनिकेशन बेहतर हो उसमे किसी प्रकार का गैप न हो। कहा कि आगामी मंगलवार को जनपद की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें थानावार अपराधों पर समीक्षा की जायेगी। प्रत्येक डाक्यूमेंटेशन पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रत्येक थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक दशा मे उपस्थित रहे। इसी प्रकार बीट आरक्षी व डयूटी कर्मी अपने-अपने क्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखे।
प्रत्येक थाना प्रभारी पीड़ीतो के प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें तथा अपराधी को विधिनुसार सजा दिलाये। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। इसके लिए वह प्रत्येक दिवस समयानुसार योगा अवश्य करें। प्रत्येक अपराध समीक्षा बैठक मे कार्मिंको को अलग-अलक कोर्स करवाकर पुलिसिंग मजबूत की जायेगी। थाना क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सीसीटीवी कैमरों को चैक खराब सीसीटीवी कैमरों को तत्काल ठीक करवाया जाय।
संचार व्यवस्था सुदृढ़ हो। समस्त कार्मिक ट्रेनिंग को गम्भीरता से लें। आईटी, साईबर व महिला अपराध से संबंधित प्रकरणों के संबंध मे प्रत्येक थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों को महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। सभी थाना कोतवाली के जनवरी के प्रथम सप्ताह से वार्षिक निरीक्षक प्रारम्भ होंगे जिस हेतु सभी प्रभारी पूर्व से ही समस्त कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। इस अवसर पर एएसपी उत्तम सिह नेगी, सीओ जूही मनराल आदि मौजूद रहे।