टिहरी के एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन दरोगाओं को इधर से उधर किया है।
एसएसआई अमन चड्ढा को पुलिस लाईन चंबा से कोतवाली नई टिहरी व एसआई रविंद्र कुमार जोशी को थाना लंबगांव से चौकी प्रभारी व्यास,कैम्पटी थाने में फेरबदल कर थानाध्यक्ष कविता रानी को प्रभारी महिला हैल्प लाईन पुलिस कार्यालय बनाया है। थाना कैम्पटी में थानाध्यक्ष के तौर पर एसआई नवीन जुयाल को तैनाती दी है। एसआई नंद लाल रूढ़ी को थाना कैम्पटी से थाना घनसाली, एसआई विजय थपलियाल को घनसाली से देव प्रयाग, एसआई कैलाश चंद को थाना थत्युड़ से थाना चंबा, एसआई विकास चंद शुक्ला को थाना चंबा से थाना नई टिहरी, एसआई सुधांशु कौशिक को थाना देव प्रयाग से थाना बछेलीखाल, एसआई मोहन सिंह नेगी को चौकी प्रभारी ढुंगीधार से थाना नरेंद्रनगर, एसआई भंवर सिंह को थाना लंबगांव से चौकी प्रभारी ढुंगीधार, एसआई हरीश गैरोला को कोतवाली नई टिहरी से चौकी प्रभारी भद्रकाली, एसआई अमित कुमार को चौकी प्रभारी जाजल से चौकी प्रभारी कैलाश गेट, एसआई विनोद कुमार को चौकी प्रभारी कैलाश गेट से थाना लंबगांव, एसआई अंशुल अग्रवाल को चौकी प्रभारी भद्रकाली से थाना थत्युड़, एसआई विक्रम विष्ट को पुलिस लाईन चंबा से चौकी प्रभारी जाजल, एसआई बलदेव कंडियाल को चौकी प्रभारी कुमाल्डा से कोतवाली कीर्तिनगर, एसआई विपिन कुमार को कोतवाली कीर्तिनगर से चौकी प्रभारी कुमाल्डा, एसआई विक्रम कोहली को चौकी प्रभारी बछेलीखाल से कोतवाली नई टिहरी भेजा हैै