उत्तराखंड में एक ही दिन में मरे 165 पक्षी,सेम्पल बरेली भेजे गये

0
1890

उत्तराखंड,देहरादून में एक ही दिन में 165 पक्षियों के शव मिले,पांच पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान(आइवीआरआइ) बरेली भेज दिए गए हैं।रविवार को देहरादून में 162 कौए, दो कबूतर और एक चील मृत पाए गए।वन विभाग को दून के बांबे बाग में बड़ी संख्या में कौओं की मौत की सूचना मिली।इसके अलावा दून के गांधीग्राम में छह और बंगाली कोठी से एक कौआ मृत पाया गया।वहीं, ऋषिकेश में 31 कौए और दो कबूतर मरे मिले।डोईवाला में भी दस कौए मृत पाए गए।प्रदेश के अन्य शहरों में जगह-जगह कौओं के मरने के मामले सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here