घनसाली भाजपा विधायक शक्तिलाल शाह पर अराजक तत्त्व द्वारा लगाए गए धर्मातरण के आरोप पर विधायक ने प्रेस बुलाकर दी सफाई, कह अराजक तत्त्व के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

0
691

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
सोशल मीडिया पर घनसाली के भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह के खिलाफ कुछ अराजक तत्वों ने धर्मांतरण की पोस्ट के मामले में घनसाली विधायक शक्ति लाल ने सफाई देते हुए अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी,और कहा मेरे खिलाफ साजिश करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के विधायक शक्ति लाल शाह पर शोशल साइड में धर्मांतरण का आरोप लगाकर कुछ अराजक तत्वों ने पोस्ट डाल दी,

इस मामले को लेकर विधायक ने नई टिहरी जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस करते हुए कहां की कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश करने में लगे हैं और मेरी छवि को धर्मांतरण की आड़ में धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जबकि यह असत्य बात है,

घनसाली के भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि साजिशकर्ता इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिससे मैं आहत हूं और कहा कि इस तरह की हरकत से उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश की जा रही है जिससे में आहत हु,ओर कह की वह इस तरह की साजिश का विरोध करते हुए कार्रवाई की जाएगी

विधायक ने कहा कि मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं पार्टी और जनता हित में हमेशा कार्य करते आ रहा हूं कुछ लोग धर्मांतरण का आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश में लगे हैं इस तरह की साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए इसके लिए मैं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बता दिया है और में इसका खुलासा करूंगा इस साजिश में कोई भाजपा का हो या बाहर का,इसका पर्दाफाश जरूर होगा,

मेरे खिलाफ चार साल में किसी को मेरी खिलाफ कोई मुद्दा नही मिला,इस लिए 2021 के चुनाव को देखते हुए मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here