तिवाड़गाव के पास झुल्क में चल रहे अबैध हॉटमिक्स प्लांट के खिलाफ बन बिभाग ने लोमड़ी के मरने पर एक लाख का लगाया जुर्माना ओर भेजा नोटिस

0
517

टिहरी जिला मुख्यालय के समीप तिवाड

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
गांव के पास पवार कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा अवैध हॉट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है, 2 दिन पहले इस अवैध हॉट मिक्स प्लांट के तारकोल में जंगली जानवर लोमड़ी फस गई थी जिसकी सूचना ग्रामिणो ने बन बिभाग को दी,उसके बाद  वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा तारकोल में फंसी लोमड़ी को निकालकर पशु अस्पताल ले जाया गया जहां लोमड़ी की मौत हो गई,लोमड़ी की मौत होने पर टिहरी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पंवार कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक लाख रुपया का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया है, हॉट मिक्स प्लांट को निरस्त करने व  सीज करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है

बन बिभाग के रेंजर आशीष डिमरी ने  कहा है कि पवार कंस्ट्रक्शन कंपनी से  हॉट मिक्स प्लांट से सम्बंधित  दस्तावेज मंगाए गए हैं और यह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाते हैं तो इस पर जुर्माने की राशि और बढ़ाई जाएगी साथी कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी वन विभाग का कहना है कि इस अवैध हॉट मिक्स प्लांट के कारण एक जंगली जानवर लोमड़ी को अपनी जान गवानी पड़ी,

जिला प्रशासन और बन बिभाग के द्वारा हॉटमिक्स के खिलाफ कार्यवाही किये जाने पर हॉटमिक्स स्वामियों में खलबली मच गई है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here