हरिद्वार कुम्भ स्नान के लिए टिहरी डेम से छोड़ा जाएगा पर्याप्त पानी,

0
468

हरिद्वार कुम्भ स्नान के लिए टिहरी डेम से पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा जिससे साधु समाज को स्नान में कमी नही होगी,

video
play-sharp-fill
टिहरी बांध परियोजना के ईडी वीके बडोनी ने कहा कि बारिश कम होने के कारण पिछले साल के मुकाबले टिहरी झील में पानी कम है। कुंभ का मुख्य स्नान हो चुका है। अन्य होने वाले 6 प्रमुख स्नानों के लिए पर्याप्त पानी छोड़ना इस समय प्राथमिकता में है, हरिद्वार में हो रहे कुम्भ में पानी छोड़ना प्राथमिकता है जिससे  साधू समाज की मान्यतायें बनी रहें और कुंभ स्नान के लिए पानी मिल सके। सिंचाई विभाग के तालमेल कर सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था समुचित रूप से की जायेगी। बिजली उत्पादन का मार्च तक लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। झील में पानी कम होने से उत्पादन प्रभावित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here