बौराड़ी स्टेडियम में ट्रेड फेयर मेला शुरू

0
347

टिहरी ट्रेड फेयर 2021 का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली ने किया। बौराड़ी स्टेडियम में हर वर्ष लगाये जाने वाले इस ट्रेड फेयर में कोविड गाइड लाइन के तहत संचालन होगा। यह ट्रेड फेयर तीन सप्ताह तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने कहा कि हर वर्ष नगर के लोगों के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया जाता है। बार भी मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में पहले दिन से लोग खरीददारी करते हुये दिखे। दूर-दराज से आये व्यापारियों का कहना था कि यह मेला ओर अधिक लंबा चालाया जाना चाहिए, ताकि मेले में आने वाले व्यापारियों को लाभ मिले। इससे मेले में आने वाले व्यापारियों की संख्या बढ़ेगी। पालिका सभासदों ने मेले को आम लोगों के मनोरंजन के लिए जरूरी बताया। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बौराड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष महिताब सिंह गुनसोला व सचिव देव राज पुंडीर ने कहा कि मेले से टिहरी शहर में कोरोना काल के बाद हलचल देखी जायेगी। लंबे समय बाद आम लोगों को मनोरंजन के साथ ही अपने पसंद की खरीददारी करने का मेले में लोगों को मौका मिलेगा। इस मौके पर शिबु सजवाण, निर्मला बिजल्वाण, खेमराज रावत, साजिदा बेग, अनिता थपलियाल, उर्मिला राणा, प्रदीप रावत, सतीश, मीना भट्ट आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here