टिहरी सासंद माला राज्य लक्ष्मी शाह दिल्ली में डोबरा चांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति के जन आभार कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप मे शामिल हुई।

0
333

डोबरा चांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति द्वारा प्रेस क्लब रायसीना रोड, नई दिल्ली, मे ‘‘जन आभार सभा’’ का आयोजन किया। सभा मे टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह मुख्य अथिति के रूप मे सम्मलित हुई।

डोबरा चांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। गौरतलब है कि माननीय सांसद द्वारा पुल के मुद्दे को बार बार संसद मे उठाया गया था। कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुये डोबराचांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कहा कि डोबरा चांठी पुल जनता के संघर्ष का प्रतीक है । साथ ही पुल निर्माण मे हुई देरी ने सरकारो और नेताओ के काम करने के तरीको की पोल खोलकर रख दी है। आज पन्द्रह सालो बाद जब यह पुल बनकर तैयार हो गया है, तो प्रतापनगर की जनता ने बहुत राहत की सांस ली है।

उन्होने कहा कि लडाई अभी खत्म नही हुई है, टिहरी बांध बनने के कारण प्रतापनगर क्षेत्र अत्यंत पिछड़ेपन का शिकार हो गया है । इस संघर्ष को आगे बढ़ाते हुये प्रतापनगर के समेकित विकास हेतू जनता के सहयोग से वह हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो पुल 90 करोड़ मे बनकर तैयार होना था उसे बनाने मे 300 करोड रूपये खर्च हो गये है । उन्होने कहा कि वह सरकार से मांग करते है कि प्रतापनगर क्षेत्र के लोगो को बिजली और पानी के बिलो मे खास रियायत दी जाये साथ ही तुरंत एक विशेष पैकैज की घोषणा प्रतापनगर के विकास के लिये किया जाना चाहिए ।

राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कहा कि यह हो सकता है कि सरकार इस पुल पर टोल टैक्स लगाये। यदि ऐसा होता है, तो ऐसा नहीं होने यिा जायेगा। टिहरी बांध बनने से प्रतापनगर की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा है, जिसे कम करने के लिये सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए न कि टोल टैक्स लगाना चाहिए।

कार्यक्रम मे संबोधन करते हुये टिहरी सांसद ने कहा कि सर्वप्रथम डोबरा चांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति ने ही इस मामले को उनके संज्ञान मे लाया था जिसके बाद वह इसके निर्माण को लेकर मुखर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here