घनसाली विधायक शक्ति लाल की हनक,काम न करने पर रस्सियों से बांधूगा गाड़ी के पीछे

0
635

video
play-sharp-fill
टिहरी घनसाली के भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह की हनक कह काम न करने वाले पेयजल बिभाग के अधिकारियों को अपनी गाड़ी के पीछे बांध कर ले जाऊंगा,

टिहरी: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुबान भी फिसलना तेज हो गई है। या यूं कहिए कि जो मन में रह रहा है वह चुनावी मैदान में खुद बखुद जुबान पर आ जा रहा है।

शक्ति लाल शाह क्या अपने गुमार में आ गए,क्या विधायक की हनक में आ गए। लगता है कि शाह जी सत्ता की हनक दिखा रहे हैं।

आपको बता दें कि घनसाली के विधायक इन दिनों विवाद के बयानों में चल रहे हैं। इन मान्यवर ने सत्ता की हनक में कई विवादित बयान दे दिए हैं। दरअसल 30 करोड़ की लागत की सड़क लाने वाले ये सफेदपोश सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। ताजा मामला घनसाली विधानसभा में एक कार्यक्रम दौरान विधायक ने साफ शब्दों में कह दिया कि अगर मेरे कार्यकर्तों को काम नही मिला तो विभाग वालों बोरी विस्तर बांध लो..इसे क्या कहें सत्ता की हनक या कुछ और. घनसाली विधानसभा क्षेत्र में अक्सर ये होता आया है। लेकिन क्षेत्र का विकास सिर्फ सरकारी मशीनरी को कहने पर हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here