ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तोताघाटी में कटिंग कार्य पूरा होने के बाद आज सुबह शुक्रवार से यातायात शुरु हो गया है जिसके आदेश जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने जारी किए।
पिछले 15 मार्च से प्रशासन ने तोताघाटी में निर्माण कार्य के चलते यहां पर वाहनों का संचालन बंद किया था।
बीते दिन गुरूवार को एस डी एम कीर्तिनगर फिंचाराम चौहान और एआरटीओ व पुलिस की टीम ने तोताघाटी में सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। एनएच के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि पिछले साल मार्च से तोताघाटी में सड़क कटिंग का काम शुरु किया गया था। जो अब पूरा हो गया है। अब आज सुबह शुक्रवार से यहां पर छोटे और भारी वाहनों का संचालन शुरु हो गया है अब सुरक्षा दीवार का काम किया जा रहा है।
अब जनता को सीधे ऋषिकेश से देवप्रयाग होते हुए श्रीनगर बद्रीनाथ केदारनाथ आ जा सकते है