टिहरी के सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रताप नगर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोण्ड लंबगांव में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है और जिला अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के द्वारा प्रताप नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोण्ड में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए जो पहल की है ईस पहल से प्रताप नगर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही प्रताप नगर की जनता ने प्रताप नगर में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की इस पहल का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया है
डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय सांसद के योगदान से स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक दुरुस्त किया जा सकेगा, जिसका लाभ जनपद की संभ्रांत जनता को मिलेगा।