नई टिहरी सी ब्लॉक में युवक ने की आत्महत्या

0
564

नई टिहरी के सी ब्लॉक टाइप थ्री में शुभम पुत्र शशिकांत सिलस्वाल उम्र 22 ने कमरे के अंदर चुन्नी लगाकर आत्महत्या कर दी,

घटना दिन 11 बजे के करीब की है जब शुभम सिलस्वाल अपने नाना श्यामलाल सैलानी के यह अपने माता के साथ रहता था लड़के की माता सुबह जब अपने आफिस गई तो उसके बाद शुभम ने चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर दी आत्महत्या करने से पहले शुभम ने किसी दोस्त को मैसेज किया था, उसके बाद दोस्त उसके घर पहुंचे तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा,तो शुभम लटका मिला,ओर कान में हेडफोन लगाया हुआ था,आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर आकर बॉडी फंदे से निकालकर हॉस्पिटल ले गए  जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बच्चे की मौत से पूरा मोहल्लावासी दुखी है,की आखिर इस बच्चे ने ऐसा कदम क्यो उठाया होगा,यह सवाल सबके मन में उठ रहा है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here