5 साल बाद पुनर्वास बिभाग के द्वारा लॉटरी से ग्रामीणो को दिए गए भुखण्ड, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

0
483
 5 साल बाद टिहरी डेम के झील से परेशान ग्रामीणों को मिली राहत,5 साल से टिहरी झील के कारण ग्रामीण अपने विस्थापन के लिए सरकार और पुनर्वास बिभाग से जमीन के लिए के चक्कर काट रहे थे,जो समस्या आज ग्रामीणों की खत्म  हो गई,
टिहरी जिलाधिकारी व पुनर्वास निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव ने बहुद्देश्यीय भवन नई टिहरी में टिहरी बांध परियोजना के आर० एल० 835 मीटर तक प्रभावित पात्र 61 ग्रामीणों को लॉटरी के माध्यम से कृषि एवं आवासीय भूखण्ड  आवंटन किये गए।
पुनर्वास निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से 28 अगस्त 2015 के बाद टिहरी बांध विस्थापितों को उनकी उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से वीडियोग्राफी के साथ लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए गये।
लॉटरी की प्रथम पाली में 29 पात्र काश्तकारों में से 24 को कृषि एवं आवास व 5 को केवल कृषि भूखंड आवंटित हुए।
 जबकि दूसरी पाली में 32 आवासीय भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित हुए।
वहीं लॉटरी में शामिल होने आए खेमराज ने बताया कि आज 5 साल बाद पुनर्वास विभाग के द्वारा लाटरी के माध्यम से जो जमीन हमें दी गई है उनको मौके पर जाकर देखा जाएगा उसके बाद अगर वह जमीन क और रहने लायक होगी तो हम उसे अपनाने को तैयार हैं और अगर यह जमीन खराब होगी तो नही लेंगे,उसके बदले कही और जमीन की मांग की जाएगी,
यह लॉटरी ग्रामीणों व अधीक्षण अभियंता पुनर्वास प्रेम सिंह पंवार, अपर महाप्रबंधक टीएचडीसी विजय सहगल सहित पुनर्वास विभाग के अधिकारी की उपस्थित में किया गया
video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here