मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार धनोल्टी मसूरी के आसपास सुबह बारिश हुई जिससे नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ है
वही आज केंपटी फॉल का भी अचानक जलस्तर बढ़ गया केंपटी फॉल में तेज बारिश के बाद फाल में भारी मात्रा में आ रहे पाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
केंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने के चलते केंपटी फॉल पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए लोगों की एंट्री बंद कर दी है और किसी को भी फॉल में जाने की अनुमति नहीं है और सुरक्षा को देखते आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है जबकि पुलिस कर्मी मौके पर मुस्तेद है,
केंपटी फॉल में पानी की मात्रा इतनी थी कि पुलिस प्रशासन को केंपटी फॉल झरने आसपास की दुकानों को खाली करवाना पड़ा गनीमत यह रही की जिस समय भारी मात्रा में पानी आया उससे ठीक 15 मिनट पहले केंपटी फॉल के झरने पर पर्यटक नहा रहे थे पुलिस ने पहले ही भारी पानी आने की आशंका को देखते हुए केंपटी फॉल झरने से पर्यटकों को हटाना शुरू कर दिया था और पुलिस ने अतिरिक्त जवान आसपास सुरक्षा के लिए लगा दिए हैं कि ताकि कोई नुकसान ना हो