पर्यटक स्थल केंपटी फॉल में बारिश का रौद्ररूप,आसपास अफरा तफरी का माहौल

0
645

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार धनोल्टी मसूरी के आसपास सुबह बारिश हुई जिससे नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़  है

वही आज केंपटी फॉल का भी अचानक जलस्तर बढ़ गया  केंपटी फॉल में तेज बारिश के बाद फाल में भारी मात्रा में आ रहे पाई का  वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

केंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने के चलते केंपटी फॉल पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए लोगों की एंट्री बंद कर दी है और किसी को भी फॉल में जाने की अनुमति नहीं है और सुरक्षा को देखते आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है जबकि पुलिस कर्मी मौके पर मुस्तेद है,

केंपटी फॉल में  पानी की मात्रा इतनी थी कि पुलिस प्रशासन को केंपटी फॉल झरने  आसपास की दुकानों को खाली करवाना पड़ा गनीमत यह रही की जिस समय भारी मात्रा में पानी आया उससे ठीक 15 मिनट पहले केंपटी फॉल के झरने पर पर्यटक नहा रहे थे पुलिस ने पहले ही भारी पानी आने की आशंका को देखते हुए केंपटी फॉल झरने से पर्यटकों को हटाना शुरू कर दिया था और पुलिस ने अतिरिक्त जवान आसपास सुरक्षा के लिए लगा दिए हैं कि ताकि कोई नुकसान ना हो

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here