प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कल टिहरी दौरे पर रहेंगे जिसकी तैयारी पूरी की जा रही है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी टिहरी दोर्रे पर बीजेपी द्वारा चलाई जा रही जन आशीर्वाद रैली के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पूरे प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली के तहत उत्तराखंड के सभी जिलों में भ्रमण कर रहे हैं।