टिहरी का एक ओर जवान अजय सिंह रौतेला शहीद,

0
481

उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। न जाने कितने ऐसे परिवार हैं जो अपने वीर सपूतों को खो चुके हैं। अभी 24 घंटे पहले ही खबर आई थी कि टिहरी जिले के खाड़ी के समीप रामपुर के रहने वाले सूबेदार अजय सिंह रौतेला शहीद हो गए है,ओर कल अजय रौतेला का पार्थिव शरीर टिहरी पहुंचने की संभावना है,

टिहरी के नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला के पूंछ राजोरी में आतंकियों के साथ मूढ़भेड में शहीद हो गए,अजय 17 गढ़वाल राइफल में सूबेदार के पद पर तैनात थे, वर्तमान में सूबेदार अजय रौतेला का परिवार देहरादून क्लेमनटाउन में निवासरत है।जैसे ही अजय के शहीद होने की खबर आई तो कल ही शहीद अजय का  पत्नी बिमला 45 तीन पुत्र अरुण 23,अमित 17,सुमित 17 अपने पैतृक मकान रामपुर आ गए अजय का बड़ा बेटा अरुण बीटेक की पढ़ाई कर रहा है,ओर अमित व सुमित जुड़वा बेटे है जो 12 वी में आर्मी स्कूल में पढ़ते है,

सुमित ने बताया कि जिस दिन मुड़भेड़ हुई उस दिन सुबह पापा से व्हाट्सएप कॉल से बात हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here