उत्तराखंड के दो ओर जवान भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हो गए,। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया।। बताया जा रहा है कि दोनों ही जवान गुरुवार को घायल हो गए थे। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी जिला टिहरी के गाजा के पास बिमन गाव तहसील नरेंद्रनगर का रहने वाला है
विमान गांव के रहने वाले शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी के घर में इनके पिता साहब सिंह माता विजा देवी और बूढ़ी दादी रुकमा देवी के साथ-साथ पत्नी पार्वती और 2 साल का बेटा प्रियांक के हैं विक्रम सिंह नेगी गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे कल आतंकी के साथ मुठभेड के दौरान वह घायल हुए और घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया,घर मे परिजनों के रो रो कर बुरा हाल हो गया है शहीद की बूढ़ी दादी विक्रम के आने की रहा देख रही है,शहीद विक्रम डेढ़ महीने की छुट्टी काट कर जुलाई ने ड्यूटी पर गया था और जनवरी 22 में घर आने का वादा किया था,
इनके साथ साथ चमोली एक जवान रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के रहने वाले भी शहीद हुआ,
विमान गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शहीद विक्रम सिंह नेगी की के शहीद होने की सूचना उनके यूनिट के अधिकारियों द्वारा दी गई ओर यूनिट के अधिकारियों ने शहीद विक्रम के घर लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी अब देखना है कि शहीद का शव कब तक घर पहुंचता है,