प्रतापनगर समग्र जन कल्याण समिति के द्वारा अनेकों क्षेत्रों में कार्य करने वाले सम्मानित व्यक्तियो को किया गया सम्मानित

0
545

नई टिहरी। प्रतापनगर समग्र जन कल्याण समिति के सम्मेलन नई टिहरी के बौराड़ी भारत मंगलम होटल में किया गया ओर नई टिहरी में रह रहे प्रतापनगर के  100 से अधिक लोगो ने इस कार्यक्रम में  शिरकत की साथ ही समिति ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पीआरओ भजराम पंवार सहित टिहरी झील में बगैर लाइफ जैकेट के तैराकी करने वाले पिता, पुत्रों (त्रिलोक सिंह, पारस, ऋषभ) और किसमें कितना है दम के विजेता रणदीप रमोला को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में आये सभी लोगो ने मुख्यमंत्री के पीआरओ से अनेको समस्याओं के बारे में अवगत करवाया, ओर टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। कहा कि टिहरी झील बनने के कारण प्रतापनगर में कई समस्याएं उत्पन्न हुई है। जिनके निराकरण के लिए मिलकर प्रयास किए जाने चाहिए। सम्मेलन में गुरू प्रसाद भट्ट को अध्यक्ष और त्रिलोक चंद रमोला को समिति का सचिव चुना गया।

साथ ही इस मंच से जुड़े सभी लोगों ने कहा कि यह मंच सिर्फ गैर राजनीति मंच है और नई टिहरी में रह रहे सभी प्रतापनगर के लोगो को इस गैर राजनीति मंच जुड़ना चाहिए जिससे एकता बने रहे एकता में शक्ति है

बौराड़ी में आयोजित समिति के सम्मेलन का मुख्यमंत्री के ओएसडी भजराम पंवार ने शुभारंभ करते हुए कहा कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से प्रतापनगर शुरू से ही समृद्ध रहा है। कहा कि समिति की ओर से दिए गए प्रस्तावों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए।

समिति के अध्यक्ष गुरू प्रसाद भट्ट, सचिव त्रिलोक रमोला ने कहा बांध के कारण सर्वाधिक समस्याएं प्रतापनगर को हुई हैं। उन्होंने प्रतापनगर को जिला बनाने, कोटी कालोनी से बौराडी होते हुए नई टिहरी तक रोपवे निर्माण, टिपरी-मदननेगी रोपवे से ढुगंमदार-मंदार से मांजफ में जोड़ा जाए समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने प्रतापनगर की स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर करने, हरीश नेगी ने हैरिटेज और साहसिक पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने, राकेश भट्ट ने परिवहन सुविधाएं ठीक करने की मांग की। समिति की कार्यकारिणी में अरविंद नौटियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अजयपाल रावत को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर पुरूषोत्तम थलवाल, डा. मनवीर नेगी, प्रकाश रावत, रघुवीर थलवाल, ध्यान सिंह रावत, राजेंद्र कुमाईं, मेहरबान नेगी, शक्ति पंवार, जगतमणि पैन्यूली, विवके भद्री, पुरूषोत्तम चौहान, मनीष नेगी, दौलत रावत, विजय चौहान आदि मौजूद थे। दूसरी, ओर सीएम के ओएसडी भजराम पंवार ने प्रतापनगर विधानसभ के ढुंगमंदार पट्टी के कई गांव का भ्रमण कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here