कांग्रेस के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने दी घनसाली के वर्तमान भजापा विधायक शक्तिलाल आर्य को दी खुली चुनोती,कह विकास कार्यों व रोजगार को लेकर करें श्वेत पत्र जारी,शक्तिलाल प्रदेश के जीरो स्तर के नेता

0
642

विधानसभा व सचिवालय से लेकर घनसाली तक चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने ताजा खबर उत्तराखंड के से की खास बातचीत

भीमलाल आर्य से पहला सवाल  पूछा गया कि क्या आप 2022 के चुनाव लड़ेंगे तो उस पर उन्होंने कहा कि हां 2022 का चुनाव मैं लड़ूंगा, क्योंकि मैं घनसाली की महान जनता का बेटा हूं और सेवा करना मेरा फर्ज है चाहे वह विधायक के रुप में हो या सेवक के रूप में, चुनाव लड़ना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन चुनाव लड़ना मेरी परंपरा है और मेरा सिद्धांत भी है, और चुनाव लड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है

दूसरा सवाल उनसे पूछा गया कि 2022 के चुनाव में आप किन किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे तो उन पर उनका जवाब था कि 2022 का चुनाव लड़ूंगा चूंकि घनसाली सीमांत क्षेत्र है विदेशी सीमाओं से घनसाली क्षेत्र लगा हुआ है सामरिक दृष्टि से वह महत्वपूर्ण है और विश्व प्रसिद्ध टिहरी बांध से बहुत प्रभावित है हमारा विशेष मुद्दा घनसाली पिछड़ा क्षेत्र तथा पिछड़ा जाति घोषित होना चाहिए जिसकी मांग में लगातार आठ दस सालों से कर रहा हूं इसी आधार पर मैंने 2016 मेंने हरीश रावत की सरकार को समर्थन दिया था कि घनसाली पिछड़ा क्षेत्र घोषित होना चाहिए ,घनसाली को जिला बनाया जाना चाहिए, पृथक बालगंगा विकास स्थापना होनी चाहिए, क्योंकि घनसाली चार धाम तीर्थाटन, पर्यटन का केंद्र है इससे यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है और घन साली को जिला बनाया जाना चाहिए, घनसाली को विश्व के मानचित्र पर उकेरा जाना चाहिए इन मुद्दों पर मैं चुनाव लड़ूंगा हमने आठ दस सालों से पिछले समय में जितना भी काम किया हो गंगी पिंसवांग गंगी जो सीमांत गांव हैं उनको मोटर मार्गो से जोड़ना, उनका विद्युत संयोजन करना वहां पर शिक्षा की व्यवस्था करना और भारत के इतिहास में पहली बार मैंने अपने सतत प्रयास से हरीश रावत की सरकार को गंगी गांव में उतारने का काम किया और आजादी से लेकर आज तक पहली बार वहां पर हरीश रावत की सरकार ने जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी चाहे वह सड़कों का मामला हो चाहै टिहरी बांध के ऊपर आने जाने का हो हमने तत्कालीन समय मे सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक टिहरी डैम के ऊपर आवागमन होता है और हमारी की मांग रहेगी कि टिहरी डेम के ऊपर रात दिन हर समय आवागमन हो इन्ही सब बात को लेकर हम चुनाव के मैदान में उतरेंगे,

तीसरा सवाल जब हमने भीमलाल से पूछा कि घनसाली के वर्तमान भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर क्या कहना है तो भीम लाल आर्य ने कहा भाजपा के जो माननीय विधायक शक्ति लाल हैं, कटाक्ष करना उनको मुबारक हो, और वह जिस तरह का कटाक्ष वह कर रहे करें हैं आज 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और घनसाली के महान जनता को डबल इंजन की सरकार से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी शक्तिलाल से ज्यादा उम्मीदें थी शक्तिलाल जी से तो मैं नहीं कहूंगा लेकिन नरेंद्र मोदी जी से बहुत उम्मीदें थी आज जिस तरह से वह कटाक्ष कर रहे हैं भीमलाल ज्यादा बोलता है भीमलाल ने जितना बोला है वह संघर्षों से बोला है प्रयासों के आधार पर आंदोलनों के आधार पर जमीन पर भी उतारा है और थोड़ा बहुत काम जो शक्तिलाल ने डबल इंजन की सरकार में कर भी रहे हैं वह पूर्व वर्ती भीम लाल आर्य के प्रयासों द्वारा स्वीकृत कामों को उन्हीं कामों को वह कर रहे हैं घनसाली में बस अड्डे का जॉननिर्माण चल रहा है वह वित्तीय वर्ष 16-17 के वित्तीय बजट के प्रावधान में था, आज वह इंप्लीमेंट हो रहे हैं,जो सड़कें उन्होंने दो चार खुदवाई हैं वह केवल हमारे समय की स्वीकृत हैं और मेरे प्रयासों और संघर्षों का और घनसाली की महान जनता के संघर्षों का प्रतिफल है,इन्होंने नया कुछ नहीं किया है, माननीय शक्ति लाल विधायक के रुप में पूरी तरह से फेल है,और मैं उन्हें चुनौती देना चाहता हूं, अगर आपको कुछ विकास करना था तो घनसाली में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र जाति करवाते ,घनसाली को जिला बनवाते घनसाली बालगंगा विकास की स्थापना करवाते, घनसाली के धमातोली क्षेत्र है उसको उप तहसील बनाते, तो इन तमाम चीजों को लेकर केंद्र में भी भजापा की सरकार थी और राज्य में भी भजापा की सरकार थी,लेकिन आप नहीं कर पाए,

सीधी सीधी बात तो यह है कि विधायक बनना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है बल्कि विधायक के सापेक्ष कर्तव्य के प्रति कितना संवेदनशील है और धरातल पर कितना इंप्लीमेंट होना चाहिए, भजापा के विधायक शक्ति लाल विधायक केवल नरेंद्र मोदी जी के नाम पर जीते हैं और घनसाली की जनता अब समझ चुकी है कब तक शक्तिलाल नरेंद्र मोदी जी की उंगली पकड़कर चलते हैं, अब यह होने वाला नहीं है, घनसाली से बयार होगी उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी, निश्चित तौर पर अब जनता आकलन कर चुकी है कि अब घनसाली की जनता का विश्वास केवल बेटे के रूप में भीम लाल के ऊपर है महान जनता का विश्वास है

चौथा सवाल जब भीम लाल से पूछा गया कि घनसाली में 3 पावर प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनको लेकर आपने विरोध किया था, और उन पर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला है तो क्या कहना है

इस पर भीम लाल आर्य ने सीधे-सीधे कहां की देखिए तत्कालीन समय में तीन परियोजनाएं गुनसोला हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट चांनी में, स्वाति पावर प्रोजेक्ट घनसाली में,है और एक पावर प्रोजेक्ट घुत्तु में, है तो मेरा कहना यह है कि घनसाली में बालगंगा भिलंगना जैसे विशाल जलाशय में तीन विशाल प्रोजेक्टों धरातल पर पूरी तरह से चलने लग गए हैं औद्योगिक नीति में साफ निर्देश है कि जिस क्षेत्र में आप प्रोजेक्ट बनेगा उस क्षेत्र के 75% लोगों को रोजगार देंगे और जब 75% पूरा हो जाए तो तब आप बाहर से अन्य लोगों को रोजगार पर रख सकते हैं लेकिन घनसाली में जो वर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह हैं उन्होंने तांडव मचा रखा है पूरी तरह से वसूली कर रहे हैं, जो हमारे घनसाली के प्रभावित लोग हैं उनकी रक्षा सुरक्षा अभिरक्षा कहीं नहीं दिख रही है इन जो प्रोजेक्टों में शिक्षित व प्रशिक्षित नौजवान हैं उनको रोजगार नहीं मिल रहा है क्योंकि इस पर विधायक जी प्रोजेक्ट मालिकों के हित ज्यादा हित सोचते हैं जिस महान जनता ने हमको बनाया है उनका हित विधायक जी कम समझते हैं इस पर भाजपा के विधायक शक्ति लाल को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि इन तीन पावर प्रोजेक्टों में घनसाली के शिक्षक प्रशिक्षित लोगों को कितना रोजगार मिला है, इसका स्पष्टीकरण जनता के समक्ष होना चाहिए

पांचवा सवाल जब उनसे पूछा गया पूछा गया कि 2022 के चुनाव में आप अपना प्रतिद्वंदी किसे मानते हैं तो इस पर भीम लाल आर्य ने कहा राजनीति में प्रतिद्वंदिता तो होती है लेकिन मेरा अपना एक मानना है कि प्रतिद्वंदिता राज नीति है चुनाव के समय इस बात का खुलासा कर देगी मेरा फर्ज केवल बेटे के रूप में घनसाली की महान जनता के लिए संघर्ष करना उनकी उनकी समस्याओं व असुविधाओं का ध्यान रखना और उनको सुविधाओं में बहाल करना और मैं आज भी घनसाली की समस्याओं को दूर करने के लिए बेटे के रूप में राज्य स्तर पर हो या राष्ट्रीय स्तर पर घनसाली को पर्यटन तीर्थाटन ऑल वेदर रोड के लिए लगातार संघर्षरत हूं घनसाली में आधुनिक विकास होना चाहिए घनसाली में रेलवे लाइन ऑल वेदर चारों तरफ घनसाली में जाल बिछना चाहिए मैं इसके लिए आज भी प्रयासरत हूं

छठा सवाल जब प्रसिद्ध बूढ़ा केदार धाम के मुद्दे पर पूछा गया तो भीमलाल ने कहा कि घनसाली में हमारा जो बूढ़ा केदार, नेलचामी सहित तमाम प्रसिद्ध पौराणिक सिद्ध पीठ मंदिर हैं जो नदियों के किनारे बने हैं हमने सरकार से निवेदन किया था कि इन नदियों पर मेगा प्रोजेक्ट बनाकर बाढ़ सुरक्षा और फ्लड प्रोटक्शन करने के लिए जो प्रोजेक्ट हमने बनाया था वह डबल इंजन की सरकार में कहीं कुछ नहीं दिख रहा है और सबसे बड़ी बात भीमलाल आर्य ने भाजपा के वर्तमान विधायक शक्तिलाल शाह के लिए कह दिया कि वह पूरे उत्तराखंड प्रदेश में जीरो स्तर के नेता है ओर फ्लड प्रोटक्शन के मामले में विधायक जी शून्य है,

हाल ही में शक्ति लाल द्वारा अपने इनकम सबसे कम दिखाए जाने को लेकर सवाल पूछा तो भीमलाल आर्य ने कह कि यह तो आंकड़ों की बाजीगरी है और धरातल पर क्या है मैं इस पर नहीं जाना चाहता लेकिन निश्चित तौर पर जिस तरह से विधायक ने हमारे छोटे छोटे ठेकेदारो का शोषण करके बड़े-बड़े ठेकेदारों के लिए टेंडर करवाएं बड़े-बड़े ठेके बड़े-बड़े कंपनियों को दिलवाए जिससे हमारे छोटे छोटे ठेकेदारों को दो टाइम का खाना नहीं मिल पा रहा है उनकी परवाह न करते हुए शक्ति लाल शाह ने बड़ी-बड़ी कंपनियों से मिल गये ,जो मैंने अपने समय मे सड़के स्वीकृत करवाई थी उन सड़कों का काम बड़े-बड़े कंपनियों को दिलवा कर मोटा पैसा कमीशन के रूप में लिया है यह जगजाहिर है यह मैं आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर रहा हूं यह स्पष्ट है कि जिस तरह से उन्होंने बड़े-बड़े ठेकेदारों को जिस तरह से प्रोजेक्ट दिए हैं घनसाली से लेकर देहरादून तक यही तो खेल हो रहा है बड़े-बड़े ठेकेदारों को काम दिला कर और जो उत्तराखंड के और घनसाली के छोटे-छोटे ठेकेदार हैं उनसे उनकी थाली छीनी जा रही है यह इस बात का प्रमाण है

भीम लाल आर्य से पूछा गया कि अब आप 2022 का चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो क्या संदेश जनता को देना है चाहेंगे तो भीमलाल ने कहा देखिए मैं घनसाली के महान जनता की कृपा से मुझे बेटे के रूप में स्वीकार किया है, और निश्चित तौर पर मैं जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए मैंने संघर्ष किया था और मैं संघर्ष कर रहा हूं और संघर्ष करता रहूंगा मेरा यही संदेश है घनसाली की जनता जय विजय के साथ अपने बेटे को विधायक के रुप में अवसर देंगे, ऐसा मेरा जनता पर विश्वास है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here