उत्तराखंड जनएकता पार्टी ने जाखणीधार ब्लॉक की बूथ समितियों का किया गठन कर दिया है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन मजबूत करने का मंत्र दिया। इस मौके पर जाखणीधार के भाजपा नेता एवं पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख मेहरबान सिंह पंवार के नेतृत्व में भाजपा, कांग्रेस को छोड़कर आये दर्जनों प्रतिनिधियों ने उजपा का दामन थामा,
उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि बूथ प्रबंधन से ही चुनाव में सफलता मिलेगी। कार्यकर्ता टीम भावना से काम करें। इस दौरान पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख व भाजपा नेता मेहरबान सिंह पंवार सहित पिपोला की प्रधान कविता देवी, स्वाडी पूजा कुमाईं, मंथल राकेश कुमार, क्षेपं सदस्य बबीता देवी, पूर्व प्रधान कुम्हारधार गजेन्द्र प्रसाद अमोला, उम्मेद सिंह पंवार, जसपाल सिंह, ओमप्रकाश सहित चार दर्जन से अधिक लोग उजपा में शामिल हुए। धनै ने कहा कि जो नींव उन्होंने विधायक रहते रखी उसे, वर्तमान सरकार ने ठप कर दिया है।
दिनेश धने ने कहा कि एक-एक वोट की कीमत वह विकास के रूप में टिहरी को वापस करेंगे। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष रागनी भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष धर्म सिंह गुनसोला, विक्रम सिंह कठैत, रूप सिंह नेगी, बीर सिंह पंवार, जयवीर पंवार, यशपाल पंवार, प्रताप गुसाईं, टीके बिजल्वाण, बुद्धि प्रकाश सेमल्टी, अमित रतूड़ी, रामचन्द्र, जोत सिंह पंवार, राकेश मंद्रवाल, गोपाल सिंह, रतन सिंह भंडारी, परमानंद, भीम सिंह कुमाई, चंडी प्रसाद भट्ट, सत्य प्रसाद भट्ट मौजूद थे।