टिहरी ब्रेकिंग
नई टिहरी के बौराड़ी से अचानक एक लड़की कल गायब हो गई, जिसे परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद नही मिली उसके बाद गायब लड़की के पिता ने नई टिहरी पुलिस थाने में गायब होने की सूचना दी ,पुलिस ने 363 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए खोजबीन की ओर शक होने पर कई लोगो से पूछताछ की,जिससे पुलिस ने दो लड़के अलीम ओर अजरुदीन निवासी मंडावर बिजनोर को गिरप्तार करके लड़की को ढूंढ निकाला,
पुलिस ने लड़की को बरामद करने के बाद मेडिकल करवाने पर बलात्कार की पुष्टि जिसको लेकर पुलिस ने 376d पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों लड़को को जेल भेज दिया,
बताया जा रहा है कि इसमें ओर लड़को की भी शामिल होने की संभावना है,पुलिस जांच में जुटी है,