टिहरी जिले के अंतर्गत प्रतापनगर विधानसभा के रौलाकोट गांव की रहने वाली प्रीति धनाई को आज मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल दिया गया ( इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा शाही गोल्ड मेडल कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया)
इलाहाबाद प्रयागराज में सिविल इंजीनियरिंग जियोटेक्निकल में प्रीति को गोल्ड मेडल मिलने पर गाव के साथ-साथ प्रताप नगर विधानसभा के लोगों के द्वारा बधाइयां दी है, प्रीति को गोल्ड मेडल मिलने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है
प्रीति धनाई की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरस्वती शिशु मंदिर रौलाकोट से हुई उसके बाद हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर चंबा टिहरी गढ़वाल से की उसके बाद बीटेक टीएचडीसी इंस्टिट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर एंड टेक्नोलॉजी बी पुरम टिहरी से की, और m-tech मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद प्रयागराज से की, वर्तमान समय में प्रीति आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की पढ़ाई कर रही है,
प्रीति के पिता गजपाल सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और मां गृहणी है और बड़ी बहन लेक्चरर के पद पर कार्यरत है और भाई जॉब तैयारी कर रहा है,