टिहरी जिले के हाई प्रोफाइल ट्रेजरी गबन मामले के दूसरे अभियुक्त यशपाल का वाहन मिला

0
846

टिहरी जिले के ट्रेजरी कार्यालय में 2 करोड़ 21 लाख रुपए की गबन को लेकर टिहरी कोषागार के सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चौहान के द्वारा नई टिहरी पुलिस थाने में 29 दिसंबर 21 को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है  जिसमें यशपाल सिंह नेगी जयप्रकाश शाह  कोषागार विभाग के कर्मचारी है, और दो अन्य लोगों के खिलाफ 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है

नई टिहरी कोषागार में गबन करने वाले चार अभियुक्तों के खिलाफ बैटरी पुलिस थाने में 409 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिस पर टिहरी जिले के एसएसपी नवनीत सिंह ने कहा कि इनको पकड़ने के लिए तीन एसआईटी टीमें गठित की गई हैं जिन पर आईटी सेल, थाना और एसओजी टीम काम कर रही है

साथ ही एसएसपी ने बताया कि कोषागार के इन दोनों कर्मचारियों के वाहन भी मिल चुके हैं एक कर्मचारी का वाहन कुछ दिन पूर्व ऋषिकेश एम्स के बहार  मिला और दूसरा वाहन बीते शाम को ढाल वाला से मिली है,इनको गिरप्तार करने के लिए पूरी टीम जांच में जुटी है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here