उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने किया घोषणा पत्र जारी,7 सीट पर प्रत्याशी किये घोषित,

0
481

उत्तराखंड जनएकता पार्टी ने आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि घोषणापत्र को उत्तराखंड की आम जनता की भावना के अनुरूप तैयार किया है।

इसमें मूल निवास को प्राथमिकता देने, जिला चयन समितियों का गठन करने, स्थानीय परियोजनाओं पर हक-हकूक, सख्त भू-कानून, टिहरी बांध प्रभावितों का विस्थापन, अस्पतालों को पीपीपी मोड से हटाने समेत 27 महत्वपूर्ण मसलों को शामिल किए हैं। कहा कि जो भी सरकार बनेगी उसे इन मुद्दों पर कार्य करना होगा।

उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने धनोल्टी, पौड़ी और कर्णप्रयाग विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित किए। उन्होंने धनोल्टी विधानसभा से बहगुणा, पौड़ी सीट से ओंकार कोहली और कर्णप्रयाग से डा. मुकेश पंत को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि न्यूनतम 7 सीटों पर उनका दल चुनाव लडेगा।

मकर संक्रांति के पर्व पर उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष धनै ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया। कहा जन सहयोग से संकल्प को पूरा करने का प्रयास करेंगे। कहा कि बगैर उजपा के इस बार प्रदेश में सरकार का गठन नहीं होगा।

धनै ने कहा कि वह जाति, क्षेत्र के नाम पर नहीं बल्कि अपने कार्यकाल के दौरान कराए विकास कार्यों के आधार जनता के बीच जाएंगे। कहा कि कुछ राजनीतिक दल कई भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन पार्टी अपने सिद्धांतों पर चलेगी। पार्टी ने संकल्प पत्र में राज्य में मूल निवास, पुरानी पेंशन बहाली, उपनल कर्मियों का नियमितिकरण और समान वेतन, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा, सैनिक स्कूल बनाना, टिहरी झील किनारे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम,खेल विवि, बेरोजगारी भत्ता देने, जाखणीधार क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना आदि शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here