टिहरी झील में फ्लोटिंग हट्स को संचालित करने वाली ले रोई कंपनी द्वारा का मल मूत्र गंदगी टिहरी झील में डालने को लेकर टिहरी जिले के 30 से अधिक सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की मांग की है सामाजिक संगठनों ने कहा कि यह वही पानी है जिस पानी को ने टिहरी के लोग और देवप्रयाग ऋषिकेश हरिद्वार जहां तक गंगा बहती है वहां तक के लोग पानी पी रहे हैं फ्लोटिंग हट्स के द्वारा टिहरी झील में गंदगी डालने को लेकर टिहरी के सामाजिक संगठनों ने विरोध जताते हुए कहा कि अगर जल्दी ही इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी
साथ ही टिहरी जिले के 30 से अधिक सामाजिक संगठन ने ली रोई कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने जा रहे हैं
आश्चर्य की बात है जिस गंगा का पानी हम पी रहे हैं उस गंगा मां के पानी को फ्लोटिंग हट्स की गंदगी डालकर दूषित करने का काम किया गया है और फ्लोटिंग हट्स को संचालित करने वाले ली रोई एक कंपनी को किसी राजनीतिक व्यक्ति का संरक्षण मिला हुआ है जिस कारण अभी तक इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जल्दी ही इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो यह पूरे उत्तराखंड में जन आंदोलन का रूप लेगा