ब्रेकिंग- घनसाली के घुत्तू में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

0
343

थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि घुतू के समीप एक वाहन खाई मे गिर गया है। त्वरित रेस्क्यू हेतु SDRF टीम आरक्षी यशवंत सिंह के साथ रेस्क्यू उपकारणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त् 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन UK07DL4496 तक पहुँचे । वाहन में एक व्यक्ति सवार था, पुरण सिंह तोपाल, उम्र – 45 पुत्र श्री ठेपड़ सिंह तोपाल निवासी देवट,जनपद टिहरी गढ़वाल जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here